मंडल में फूड स्टॉल पर लगा पहला भीम एप
समस्तीपुर। Indian Railways में भीम एप से सोमवार को Samastipur railway division के Sagauli station पर पहली खाद्य सामग्री की खरीद हुई। रेल प्रबंधन का कहना है कि कैशलेस पेमेंट के लिए नई प्रक्रिया शुरू की गई है। दावा है कि समस्तीपुर रेल मंडल में पहला फूड स्टॉल पर भीम एप की सुविधा शुरू कर दी गई है। सोमवार से लांच इस नए सिस्टम के बाद से सगौली स्टेशन पर फास्ट फूड स्टॉल एवं भोजनालय पर ऐसे यात्रियों की तलाश की जा रही थी जिसके मोबाइल में भीम एप हो और वह उसी से खरीदारी करना चाहता हो।
रेलवे द्वारा कैशलेस की दिशा में अब खानपान यूनिटों पर भीम एप्लीकेशन से भुगतान के इंतजाम जरूरी कर दिए है। हर खानपान स्टॉल व रेस्टोरेंट पर भीम एप की सुविधा दी जाएगी। इसको लेकर समस्तीपुर रेल मंडल में जारी निर्देशों पर दर्जनों स्टॉल संचालक प्रक्रिया पूरी करने में लग गए है। इस कड़ी में सोमवार को समस्तीपुर रेल मंडल के सुगौली स्टेशन पर फास्ट फूड स्टॉल एवं भोजनालय का शुभारंभ किया गया। जिसका संचालन आईआरसीटीसी द्वारा किया जा रहा है। उक्त स्टॉल पर कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने को लेकर भीम एप उपलब्ध कराया गया है। इससे पूर्व समस्तीपुर जंक्शन पर भोजनालय का शुभारंभ किया गया था। जिसमें पेटीएम की सुविधा मिलनी शुरू हुई थी।
ऐसे ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ
अगर भीम एप से स्टॉल पर खरीदारी लेना चाहते है तो आपके अपने मल्टीमीडिया मोबाइल में भीम एप डाउनलोड करना होगा। एप डाउनलोड होने के बाद आपको एक आईडी मिल जाएगी। जब आप काउंटर पर खरीदारी करने जाएंगे तो कर्मी को आईडी बतानी होगी। आईडी के जरिए वह आपसे खरीदारी करने वाले सामग्री के बारे में पूछेगा। उसके बाद वह उसका मूल्य बताएगा। मूल्य बताने के साथ ही एप के पेज पर मूल्य आ जाएगा जिसे आपको क्लिक करना होगा। क्लिक करने के साथ ही खाद्य सामग्री मिल जाएगी। रुपया आपके खाते से कट जाएगा। कैश के लेन-देन से मुक्ति रहेगी।