ताजपुर में किसानों ने एनएच पर फेंका टमाटर
समस्तीपुर। एक रुपये किलो में भी Tomato का खरीदार नहीं होने से परेशान Tomato-Producing Farmers ने Motipur Mandi से सटे NH-28 पर Tomato फेंककर सरकार के प्रति विरोध जताया। प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले प्रखंड सचिव सह इनौस District President Surendra Prasad Singh, Block Convener Brahmadev Prasad Singh, Rajdev Prasad Singh, Bhushan Sah, Bhushan Rai, Bhagyanarayan Sah, Kamlesh Rishidew, Manjit Kumar, Deepan Kumar समेत अन्य कर रहे थे।
इस दौरान Farmer Leaders ने Tomato-Producing Farmers का KCC Loan माफ करने, बर्बाद फसल का मुआवजा देने एवं सरकारी स्तर पर टमाटर खरीदने की व्यवस्था करने की मांग प्रखंड प्रशासन से की। इस दौरान Farmer Leaders Brahmadev Prasad Singh ने कहा कि लोन लेकर सपरिवार खेत में काम कर कुछ पैसे कमाने की आशा में Tomato उगाया लेकिन आज इसके खरीदार नहीं है। Tomato तोड़ने वाले मजदूर एवं ठेला भाड़ा तक का पैसा Tomato बेचने पर नहीं हो पाता है। उन्होंने 24 February को Motipur खैनी गोदाम पर प्रखंड स्तरीय किसान सम्मेलन कर किसान हित में आंदोलनात्मक निर्णय लिए जाएंगे।