बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करें विद्यालय शिक्षा समिति
समस्तीपुर । सरायरंजन प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र के बैनर तले विद्यालय शिक्षा समिति का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन प्रखंड प्रमुख वीणा कुमारी की अध्यक्षता में किया गया। उद्घाटन करते हुए संयुक्त रुप से विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख वीणा कुमारी, जिला स्वयंसेवी संस्था संघ के जिलाध्यक्ष राजीव गौतम, जिला सचिव संजय कुमार बबलू, शैक्षिक महासंघ के संयोजक डॉ. मिथिलेश कुमार, बाल आवाज मंच के राज्य संयोजक राजीव रंजन ने कहा कि विद्यालय शिक्षा समिति अपने दायित्वों का निर्वाह्न करते हुए स्कूलों का वातावरण ऐसा बनाएं, ताकि शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं का ठहराव सुनिश्चित हो सके। बच्चों को मिड-डे-मिल के रुप में गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सके। संचालन रवीन्द्र पासवान ने किया। सम्मेलन को जीपीएस जय प्रकाश, पंचायत समिति सदस्य संजीव कुमार, नवीन कुमार ठाकुर, दिनेश चौरसिया, रामप्रीत चौरसिया, राज कुमार पासवान, नंद किशोर महतो, सुशील देवी, किरण कुमारी, वीणा कुमारी, मंजीत कुमारी, खुशबू कुमारी आदि ने संबोधित किया।