अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, गाड़ी में लगायी आग
समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर के उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती पंचायत के वार्ड 2 शेखटोली मुहल्ला में दलसिंहसराय कोर्ट के आदेश पर मो. युसुफ एवं अन्य लोगों द्वारा अतिक्रमित भूमि को खाली कराने के दौरान हिंसा भड़क गई। इस दौरान उजियारपुर थाने की जीप में आग लगा दी गई। इससे जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं घटना को बेकाबू देखकर खाली कराने गई टीम के दंडाधिकारी बालेश्वर सहनी सहित अन्य लोग वहां से खिसक गए। जबकि इस घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। जिनका उजियारपुर पीएचसी में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार अवर न्ययायधीश प्रथम, सिविल कोर्ट दलसिंहसराय के आदेश पर रविवार को न्ययालय के नाजिर सह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी बालेश्वर सहनी के साथ उजियारपुर थाने व अनुमंडल पुलिस की टीम मालती निवासी मो अख्तर की अतिक्रमित भूमि 28 धूर को खाली कराने गई थी। जहां दोनों पक्षों के बीच झड़प होने लगी।
झड़प के दौरान दोनों पक्षों के बीच हुई पथराव तथा मारपीट की घटना में मो तुफैल, मो अफरोज, मो अख्तर, मो इम्तेयाज, मो फैयाज एवं मो सदाब आदि जख्मी हो गए। जिनका उजियारपुर पीएचसी में इलाज जारी है।
घटना मेंअतिक्रमित भूमि पर बना खपरैल घर को भी लोगों ने ध्वस्त कर दिया। घटना को लेकर टोले में तनाव व्याप्त हो गया है। जानकारी देते हुए एएसपी सह एसडीपीओ दलसिंहसराय संतोष कुमार एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम के पहुंचने से कुछ ही समय पहले दोनों पक्षों के बीच अचानक मारपीट होने लगी। जिसको देखकर दंडाधिकारी भाग गए।
पुलिस मारपीट की घटना को रोकने में व्यस्त हो गई। इधर मौका पाकर कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस जीप पर जलता हुआ कपड़ा फेंक दिया। जिससे जीप में आग लग गई। हलांकि सूचना मिलते ही आग पर अविलंब काबू पा लिया गया। जिससे जीप को आंशिक क्षति पहुंची।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर जाने के क्रम में संकीर्ण रास्ता को देखकर पुलिस जीप को अतिक्रमित भूमि से थोड़ी दूरी पर लगाया गया था। जिससे शरारती तत्वों को आग लगाने का मौका मिल गया। पुलिस शरारती तत्वों की पहंचान में लगी है।