मांगो को ले बीड़ी-मजदूर यूनियन दिया धरना
समस्तीपुर। समस्तीपुर सदर सबडिवीजनल बीड़ी-मजदूर यूनियन दलसिंह सराय ने रविवार को गांधी रोड स्थित बीड़ी कम्पनी गोदाम पर अपनी 11 सूत्री मांगो को लेकर धरना दिया। यूनियन के महासचिव राम विलास शर्मा एवं मो. यूनुस के नेतृत्व में बीड़ी मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने महावीर चौक से मालगोदाम रोड होते हुए जुलूस के साथ गांधी रोड स्थित बीड़ी कम्पनी गोदाम पर पहुंचकर धरना दिया। धरना स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता कर रहे पवन कुमार आजाद और अन्य वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार बीड़ी पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगा कर बीड़ी उद्योग को खत्म करना चाहती है। राज्य सरकार ने न्यूनतम मजदूरी 235 रुपये प्रति हजार घोषित की पर यह नही मिल रहा है।
बीड़ी मालिक रद्दी पत्ता चलाकर बीड़ी श्रमिकों का शोषण कर रहे हैं। बीड़ी उद्योग बंद होने से पहले केन्द सरकार वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था करे अन्यथा बीड़ी श्रमिक विवश होकर आंदोलन करेंगे। इस दौरान एक प्रतिनिधिमंडल 11 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन कम्पनी गोदाम के मुंशी मो. शाहिद को सौंपा। प्रदर्शन कर रहे बीड़ी मजदूर यूनियन के महासचिव ने कहा कि 30 दिनों के अंदर मांग को पूरा नही किया गया तो अगले महीने से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सभा को शम्भू कुमार चौधरी, रामनरेश सदा, कारो देवी, महेश्वर राम आदि ने भी संबोधित किया।