स्वच्छता ही सेवा है, कार्यक्रम के तहत डीआरएम ने लगाई झाड़ू
समस्तीपुर। स्वच्छता अभियान पखवाड़ा के तहत सोमवार को स्थानीय जंक्शन और रेलवे गंडक कॉलोनी में’स्वच्छता ही सेवा’है, कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाया गया। अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक रविन्द्र कुमार जैन ने की। श्रमदान के जरिये भारतीय रेलवे के सेवा दिवस कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे गंडक कॉलोनी में झाड़ू लगा कर किया।
कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक चलेगा। स्वच्छता ही सेवा रविवार को सेवा दिवस के रूप में मनायी गयी। इस दौरान रेलवे गंडक कॉलोनी में विशेष रूप से साफ-सफाई की गयी। वहीं दूसरी ओर डीआरएम के आदेश पर जंक्शन परिसर में भी विशेष रूप से साफ-सफाई की गयी। साथ ही यात्रियों को भी परिसर व ट्रेनों में साफ-सफाई रखने के लिए जागरुक किया गया। सफाई अभियान देखकर यात्रियों ने भी कार्यक्रम की काफी सराहना की। रेलवे गंडक कॉलोनी में सफाई कर्मचारियों के साथ सीधे संपर्क में आने के दौरान डीआरएम ने उनके कामकाज से जुड़े मुख्य मुद्दों पर भी बातचीत की तथा सफाई मानकों को बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी दिया। विदित हो कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को लेकर मंडल के विभिन्न स्टेशनों यथा समस्तीपुर, जयनगर, दरभंगा, मधुबनी और सहरसा की गहन सफाई की गई। इसके अलावा को¨चग डिपो में विशेष रूप से साफ-सफाई हुई। मौके पर सीनियर डीईएन कार्डिनेशन महबूब आलम, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एनके दास, स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार, डिप्टी एसएस देवाशीष ¨सहा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक रविन्द्र नाथ झा, स्वास्थ्य निरीक्षक उमेश चंद्र प्रसाद वर्मा आदि उपस्थित रहे।