बैंक लूट कांड में दरभंगा से आधा दर्जन अपराधी हिरासत में लिये गये
समस्तीपुर यूकों बैंक डकैती कांड की गुत्थी पुलिस के लिए अनसुलझी पहेली बनती जा रही है। गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस कोई भी गलती या लापरवाही करने से परहेज कर रही है। अपराधियों की टोह के लिए पुलिस छोटे से बड़े व शातिर अपराधियों से जुड़े हर तार को जोड़कर देख रही है लेकिन कुछ ही कदम के बाद पुलिस फिर से खाली हाथ लौट जाती है।
समस्तीपुर पुलिस ने दरभंगा पुलिस की मदद से लूट कांड के पूर्व से वांछित एवं जेल से बाहर आने वाले अपराधियों की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है। इस दौरान दरभंगा से आधा दर्जन संदिग्ध अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकला है। पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिये गये अपराधी पूर्व के कई लूट कांडों में शामिल रहे हैं जिसे शंका के आधार पर उठाया गया है। नेपाल से भी खाली हाथ लौटी पुलिस बैंक डकैती मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए समस्तीपुर पुलिस नेपाल तक पहुंच गयी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर से एक पुलिस अधिकारी की टीम नेपाल तक पहुंच गयी।
नेपाल में तीन दिन तक रहकर नेपाल के लोकल खुफिया से भी संपर्क किया गया लेकिन किसी भी प्रकार की सफलता हाथ नहीं मिलने पर समस्तीपुर पुलिस खाली हाथ लौट गयी। हर बिंदु पर चल रहा कार्य‘घटना में मिले फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की दिशा में काम चल रहा है। कुछ तथ्य पुलिस के हाथ लगा है। जिसमें हर बिंदु पर काम किया जा रहा है। पुलिस इसे सुलझाने की दिशा में प्रयासरत है। इसके लिये कई टीम को लगाया गया है। – पंकज दराद, जोनल आईजी, दरभंगा।