दवा काउंटर बंद होने पर नाराज मरीजों ने किया हंगामा
समस्तीपुर। सदर अस्पताल के केंद्रीय दवा काउंटर पर एक दर्जन से अधिक मरीजों को दवा नहीं मिलने के उपरांत नाराज जमकर हंगामा किया। साथ ही अस्पताल प्रशासन के विरोध जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित मरीजों का कहना था कि वे लोग दूर-दराज के क्षेत्रों से इलाज व दवा लेने के लिए पहुंचे थे। बाबजूद इसके उन्हें दवा नहीं दी गई।
साथ ही द्वितीय पॉली में काउंटर खुलने पर दवा देने की बात कही गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को ओपीडी में चिकित्सा के लिए मरीज पहुंचे थे। इलाज के उपरांत मरीजों को दवा के लिए केंद्रीय दवा काउंटर पर भेजा गया। लेकिन, प्रथम पॉली का निर्धारित समय समाप्ति की वजह से काउंटर पर तैनात कर्मियों ने काउंटर बंद कर दिया।
इसमें विभूतिपुर निवासी रमेश कुमार, सरायरंजन निवासी सुमेश, ताजपुर निवासी मधु देवी, उजियारपुर निवासी रमिया देवी समेत अन्य ने इलाज करा कर दवा काउंटर पर देर से पहुंची। इस दौरान दवा काउंटर बंद कर दिया। इसको लेकर पहले मरीजों ने दूर-दराज के क्षेत्रों से आने की बात कह कर काफी मिन्नत की। बाबजूद इसके उन्हें दवा नहीं दी गई। इससे अक्रोशित होकर मरीजों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने मरीजों को किसी तरह शांत करा दिया।