2400 वार्डों में 9 माह में मिलेगा शुद्ध पेयजल
समस्तीपुर। सूबे के ग्रामीण क्षेत्रों में आर्सेनिक और फ्लोराइड प्रभावित 2400 वार्डों में 6 से 9 माह में शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाएगा। हर घर नल का जल निश्चय योजना के तहत इन वार्डों के लोगों को साफ पानी मुहैया कराने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। तीन साल के अंदर हर घर में नल का जल दिया जायेगा। छह माह में जमीनी स्तर पर कार्य भी दिखना शुरू हो जाएगा।
गंगा के दोनों किनारे के जिलों में पानी में आर्सेनिक और फ्लोराइड की समस्या है। इसमें समस्तीपुर जिले में 141 वार्ड शामिल है। उक्त बातें गुरुवार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने कही। उन्होंने कहा कि गांवों में जलमीनारों से पानी मुहैया कराने की योजना भी पहले से चल रही है।
समस्तीपुर में 38 जल मीनार है जिसमें से 37 चालू हालत में है। श्री झा ने कहा कि सभी जल मीनार के बसावट व त्रुटि को दूर करते हुए हर घर नल का जल देने के लिए कार्यपालक अभियंता को डीपीआर बनाने का आदेश दिया गया है। इसके उपरांत नवंबर में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। केंद्र सरकार की ओर से भी राष्ट्रीय पेयजल मिशन के लिए 2000 वार्ड के लिए राशि मुहैया करा रही है।
इसमें से 755 वार्डों के राशि मिल गयी है। जल्द की कार्य शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सहरसा और पूर्णिया के लिए विभाग द्वारा एशियन डेवलपमेंट बैंक से 450 करोड़ रुपये कर्ज लिया जा रहा है। इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से 500 करोड़ और बिहार सरकार के बजट में 2000 करोड़ रुपये आवंटित किये गये है।
इससे पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्टूबर को मोकामा स्थित चौहरमल में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें 5541 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिला से कम से कम 25 हजार लोगों की भागीदारी जन सभा में होगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ ही विकास की गारंटी है। यह एक सुखद संयोग है कि 1990 के बाद बिहार में एनडीए और केंद्र में भी एनडीए की सरकार है। नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा की सफाई के लिए 731 करोड़ की सीवरेज योजना का भी शिलान्यास किया जायेगा। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री को पाग व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार चौधरी, विधान पार्षद हरि नारायण चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमरन ¨सह, जगन्नाथ ठाकुर, भाजपा महिला मोर्चा की सुनिता ¨सह, व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।