WiFi की सिग्नल स्ट्रैंथ को करना है फास्ट तो जानिए क्या करें

0 197
Above Post Campaign

नई दिल्ली । वाई-फाई के स्लो कनेक्शन से ज्यादातर यूजर्स परेशान रहते हैं। घर में लगे वाई-फाई डिवाइस को कहीं भी रख दें लेकिन उसकी स्पीड और नेटवर्क रेंज में इजाफा न होना कभी कभी परेशानी का सबब बन जाता है। ऐसे में वाई-फाई एक्सटेंडर आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। वाई-फाई एक्सटेंडर आपके वाई-फाई की सिग्नल स्ट्रैंथ और रेंज को बढ़ाता है। इसके अलावा, यह आपको अतिरिक्त वाई-फाई एक्सेस पॉइंट भी मुहैया कराती है। हम अपनी इस खबर में आपको कुछ ऐसे ही वाई-फाई एक्सटेंडर के बारे में बता रहे हैं।

NETGEAR EX3700 Wi-Fi Range Extender (AC750)

नेटगियर कंपनी का यह एक्सटेंडर कम कीमत में बाजार में उपलब्ध है। इसे आप दीवार के सॉकेट से डायरेक्ट प्लग कर सकते हैं। इसके अलावा, यह ड्यूल बैंड और वायरलेस AC टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह एक्सटेंडर आपको 750Mbps की रेंज देती है। इसके दो एक्सटर्नल एंटीना आपको बेहतर वाई-फाई कवरेज देने में मदद करते हैं।

NETGEAR EX6200 Wi-Fi Range Extender (AC1200)

Middle Post Banner 1
Middle Post Banner 2

इसी लिस्ट में दूसरे नंबर पर शामिल है नेटगियर का ही EX6200 वाई-फाई एक्सटेंडर। यह एक पावरफुल ड्यूल-बैंड एक्सटेंडर है। नेटगियर EX6200 लेटेस्ट वायरलेस-AC स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है। यह आपको 1200 Mbps तक की रेंज मुहैया कराती है। यानी कि आप घर के किसी भी कोने में हो आपको स्ट्रॉन्ग वाई-फाई कनेक्शन मिलेगा।

Linksys RE6500 Wi-Fi Range Extender (AC1200)

अगर आप एक बेहतर और दमदार एक्सटेंडर की तलाश कर रहे हैं तो लिंकसिस का यह एक्सटेंडर आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। यह एक्सटेंडर कई खास सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आता है। हालांकि, कई यूजर्स ने इसके सेटअप प्रोसेस को लेकर शिकायत की है लेकिन यदि आप बेहतर नेटवर्क पाने के लिए यह झेलने के लिए तैयार है तो यह आपके लिए बेस्ट है। कंपनी का यह एक्सटेंडर वायरलेस-AC से लैस है जो आपको 1200Mbps की रेंज देता है।

D-Link DAP-1520 Wi-Fi Range Extender (AC750)

ड्यूल-बैंड के साथ आने वाले इस वाई-फाई एक्सटेंडर को किसी भी सॉकेट में प्लग किया जा सकता है। इस एक्सटेंडर के बटन को पुश करते ही यह आपको राउटर का बेहतर कवरेज एरिया देगा। वायरलेस-AC टेक्नोलॉजी से लैस यह आपको 750 Mbps की नेटवर्क रेंज देता है।

Below Post Banner
After Tags Post Banner 1
After Tags Post Banner 2
After Related Post Banner 1
After Related Post Banner 3
After Related Post Banner 2
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close