पीएम मोदी का गुजरात दौरा : जीएसटी में बदलाव से समय से पहले ही देश में दिवाली का माहौल

0 107
Above Post Campaign

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे के लिए शनिवार को जामनगर पहुंचे। इसके बाद उन्‍होंने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की और ओखा-बेट पुल का शिलान्‍यास किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार से अपने दो दिवसीय गुजरात यात्रा का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्‍होंPM

द्वारका में एक ब्रिज का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी का उल्‍लेख किया और बताया कि इसके लागू होने के 15 दिन पहले से ही देश में दिवाली सा माहौल हो गया है। उन्‍होंने किसानों और मछुआरों के बेहतर जीवन के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी बात की। बता दें कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ राज्‍य मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी और सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे। यहां से रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने अपने मित्र हरी भाई से भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री का संबोधन

उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने द्वारकावासियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने इस ब्रिज के उद्घाटन के बाद आर्थिक विकास की संभावनाओं को लेकर उम्‍मीद जताते हुए कहा, ‘इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के निर्माण से आर्थिक व विकास की गतिविधियों को बढ़ावा मिलना चाहिए।’ पीएम ने कहा, अपने किसानों के लिए अधिकतम आय के स्रोत को सुनिश्‍चित करने के लिए हम कदम उठा रहे हैं। मछुआरों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए हमें उन्‍हें सशक्‍त करना होगा, सरकार उन्‍हें कम ब्‍याज दर पर कर्ज मुहैया कराएगी ताकि वे और बड़े नावों को खरीद सकें। उन्‍होंने कहा, मुझे याद है कि जब माधवसिंह सोलंकी मुख्‍यमंत्री थे तब उनके द्वारा वाटर टैंक के उद्घाटन का फ्रंट पेज पर विज्ञापन आया था। यह उनके विकास संकल्पना की संकीर्णता को दर्शाता है।

जीएसटी का उल्‍लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘जब हमने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स में कुछ महत्‍वपूर्ण बदलाव किए उस वक्‍त दिवाली जैसा माहौल था। मैंने पहले ही बता दिया था कि तीन माह तक हम जीएसटी को देखेंगे और इसकी कमियों को दूर करते हुए बदलाव किया जाएगा। कल वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने महत्‍वपूर्ण बदलाव किए।

प्रधानमंत्री ने लोगों की मदद करने की चाहत का इजहार करते हुए कहा, ‘भारत की जनता स्‍वयं तक विकास का परिणाम पहुंचते हुए देखना चाहती है, कोई नहीं चाहता कि उनकी संतान गरीबी में जिए। हम हमारी जनता की मदद करना चाहते हैं।‘ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सामुद्रिक व्‍यवस्‍था एक सेक्‍टर है जिसे हम काफी नजदीक से देख रहे हैं। हम सामुद्रिक सुरक्षा व्‍यवस्‍था के आधुनिकीकरण में जुटे हैं। इसके लिए एक इंस्‍टीट्यूट की द्वारका में स्‍थापना की जाएगी। समूचे भारत से लोग और विशेषज्ञ यहां आएंगे।

एक माह में तीसरा गुजरात दौरा

Middle Post Banner 1
Middle Post Banner 2

प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री एक महीने में तीसरी बार गुजरात पहुंचे हैं। गत सितंबर माह में 13-14 तारीख को बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखने वे गुजरात गए थे और फिर दो दिनों के बाद ही 16 और 17 सितंबर को भी वे गुजरात में थे। आज फिर नरेंद्र मोदी अपने चुनावी मिशन के तहत गुजरात के जामनगर पहुंचे हैं। बता दें कि इस बार प्रधानमंत्री यहां कई विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

द्वारका में बनेगा मरीन पुलिस रिसर्च सेंटर

गुजरात के दो दिन के दौरे पर गए पीएम मोदी ने ओखा और बेत द्वारका के बीच एक पुल की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने इस दौरान एक रैली को भी संबोधित किया। एक नजर डालिए कि पीएम मोदी ने यहां पर लोगों से क्या-क्या खास बातें कहीं।

  • पीएम मोदी ने कहा कि वह द्वारका में नई चेतना का अनुभव कर रहे हैं। यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।
  • पीएम ने कहा हम द्वारका को ऐसा बनाएंगे कि लोग यहां रुके और यह महज सिर्फ एक पुल नहीं है, बल्कि एक सांस्कृतिक विरासत है।
  • पीएम मोदी ने तटों की सुरक्षा के लिए द्वारका में मरीन पुलिस रिसर्च सेंटर बनाने और मरीन पुलिस को ट्रेनिंग देने का ऐलान भी किया।
  • पीएम मोदी ने यह जिक्र भी किया कि शुक्रवार को जब सरकार ने जीएसटी की दरों में कमी का ऐलान किया तो माहौल बिल्कुल दिवाली जैसा था।
  • पीएम मोदी के मुताबिक सरकार पहले ही कह चुकी थी कि जीएसटी लागू होने के पहले तीन माह के अंदर वह हर बातों पर नजर रखेगी।
  • सरकार ने पहले ही कहा था कि तीन माह बाद सरकार इसमें बदलाव करेगी और इसमें कुछ सुधार भी किया जाएगा।
  • उन्होंने कहा कि जीएसटी के लिए अहम फैसले लिए गए और इन फैसलों का हर जगह स्वागत हो रहा है।

डिजिटल इंडिया प्रोजेक्‍ट

प्रधानमंत्री चोटिला से गांधीनगर के लिए रवाना होंगे। गांधीनगर के समीप पालज गांव के पास 397 एकड़ भूमि में साबरमती नदी के तट पर निर्मित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के अत्यंत आधुनिक संकुल को मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। डिजिटल इंडिया की पहल के तहत भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में बसने वाले छह करोड़ नागरिकों को डिजिटली साक्षर बनाने की बुनियादी तालीम दी गई है। प्रधानमंत्री आईआईटी-गांधीनगर के प्रांगण से डिजिटल साक्षरता अभिनंदन समारोह को भी संबोधित करेंगे। इस मौके पर केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी तथा विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह एवं केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अलफोंस कन्ननथनम तथा राज्य के उप मुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल और शिक्षा मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह चूड़ास्मा मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री गांधीनगर स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।

वडनगर में स्वागत की तैयारियां जोरों पर

साल 2014 में देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार गुजरात में अपने गांव वडनगर आ रहे हैं, जहां वो 8 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री का वडनगर में रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 और 8 अक्टूबर को दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे इस दौरान वो अपने पैतृक गांव वडनगर में एक मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल और कुछ अन्य विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।वडनगर में प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी जोरों पर है। प्रधानमंत्री के पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े भाई सोमाभाई दामोदर दास मोदी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार वडनगर आ रहे हैं और इसको लेकर बडनगर और आसपास के गांव बादरपुर, मोलीपुर समेत इस पूरे इलाके में खासा उत्साह है। वे देश की सेवा में लगे हैं और हम सभी का आशीर्वाद उनके साथ है।’

Below Post Banner
After Tags Post Banner 2
After Tags Post Banner 1
After Related Post Banner 3
After Related Post Banner 2
After Related Post Banner 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close