गैस सिलेंडर फटने से दो घर जलकर राख
समस्तीपुर: जिले के वैनी ओपी अंतर्गत ठहरा गोपालपुर गांव में आज खाना बनाने के दौरान रसोई गैस का सिलेंडर अचानक फट गया. इससे अगल बगल के दो घर पूरी तरह जल कर राख हो गये. लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है.
घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक गांव के रहने वाले नंदन दास के घर में खाना बन रहा था. इसी दौरान अचानक गैस का सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया जिससे रसोई घर में आग लग गयी. यह संयोग ही था कि घटना के समय कोई भी महिला अथवा पुरूष रसोई घर में नहीं था. मात्र कुछ सेंकेंड पहले ही परिवार की महिला चुल्हे पर खाना रख कर बाहर निकल गयी थी. इधर घर में आग लगते ही इसकी लपट फैलते हुये बगल मेें स्थित राजेश दास के घर को भी अपनी जद में ले लिया. इस बीच घरों से धुंआ उठता देख काफी संख्या में ग्रामीण वहां जुटकर किसी तरह अपने प्रयास से आग पर काबू पाया.
पीड़ित परिवारोें का बताना है कि उनलोगों के घर में अचानक लगी इस आग से सभी कुछ जल कर नष्ट हो गया है. एक लाख से अधिक की संपत्ति के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने गैस कंपनी को इसके लिये दोषी ठहराते हुये मुआवजे की मांग की है.