एफओबी की रेलिंग पर बैठ महिला ने रेल लाइन पर कूदने की दी धमकी, कहा…
समस्तीपुर: समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर कल शनिवार एक महिला एफओबी की रेलिंग पर बैठ रेल लाइन पर कूदने की धमकी देने लगी. इसको लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही. इसी बीच रेल पुलिस ने बिजली कटवाकर काफी मशक्कत के बाद उसे ऊपर खींचा. महिला पूर्वी चंपारण जिला के ढाका थाना क्षेत्र के भगवानपुर बखरी वार्ड संख्या तीन निवासी मो. महताब की पत्नी हेना कैशर बतायी गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार हेना कैशर का कोलकाता के दुर्गापुर में मायका है. वह अपने देवर मो. अब्दुलबारी के साथ गंगा सागर एक्सप्रेस से शुक्रवार की रात लौट रही थी. जसीडीह के पास उसने खुद को ट्रेन के शौचालय में बंद कर लिया, फिर उसी में स्नान करने लगी लगभग चार घंटे तक शौचालय में बंद रही तो इसकी सूचना एस्कार्ट पार्टी को दी गयी. किसी तरह समझा कर उसे बाहर निकाला गया फिर शनिवार की सुबह समस्तीपुर में प्लेटफार्म संख्या 4/5 पर ट्रेन के रुकने पर वह देवर के साथ उतरी.
इसी बीच महिला पूर्वी साइड के एफओबी पर लगी जाली पर चढ़ गयी और छलांग लगाने का प्रयास करने लगी. संयोग था वह नीचे नहीं जाकर एफओबी के पीलर पर लटक गयी. जिसके बाद वह पिलर पर ही बैठी रही. यह सब देख वहां सैकड़ों यात्रियों की भीड़ जमा हो गयी. रेल थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि महिला के पति व पिता के आने के बाद उसे सुपुर्द कर दिया गया.