बेगूसराय में NSUI कार्यकर्ता गिरफ्तार, आवागमन सुगम होने में लगेंगे घंटों
![Above Post Campaign](https://www.samastipurnow.com/wp-content/uploads/2018/08/above-post-campaign.jpg)
बेगूसराय: NSUI कार्यकर्ताओं द्वारा हरहर महादेव चौक पर Monday को किये गये NH31 जाम से परेशान यात्रियों को ध्यान में रखते हुए नगर थाना पुलिस ने पहले तो छात्र नेताओं को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया. लेकिन इसमें जब सफलता नहीं मिली तो नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने NSUI के जिला अध्यक्ष टिंकू कुमार सहित 15 से 20 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. छात्र नेताओं की गिरफ्तारी के बाद NH31 को जाम हटाया गया.
हालांकि NH 31 पर इस बीच सैकड़ों यात्री व मालवाहक गाड़ी फंस गई. इस कारण आवागमन सुगम होने में घंटों लगेंगे. बताते चलें कि Begusarai में Rashtrakavi Dinkar Ji के नाम पर University खोलने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर GD College परिसर में NSUI के 7 कार्यकर्ता 5 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे हैं.
![Middle Post Banner 2](https://www.samastipurnow.com/wp-content/uploads/2018/08/logo-designing.jpg)
![Middle Post Banner 1](https://www.samastipurnow.com//wp-content/uploads/2018/08/Matrimonial-Portal-Development.jpg)
![](http://www.samastipurnow.com/wp-content/uploads/2018/01/NSUI-activist-arrested-for-road-jam-in-Begusarai-Samastipur-Now-1.jpg)
इनमें एक अनशनकारी आलोक कुमार की तबीयत तीसरे दिन संध्या काल में बिगड़ गई थी. जिसके चिकित्सा का उचित प्रबंध तक नहीं किया गया. प्रशासन की ओर से अनशनकारी की सुध नहीं लेने के कारण छात्रों में आक्रोश भड़क गया और GD College को बंद कराने के साथ ही NH31 जाम कर दिया था.
NSUI के District President Tinku Kumar ने आरोप लगाया है कि सरकार व प्रशासन कोई सुध नहीं ले रही है. छात्र नेताओं की गिरफ्तारी को प्रशासन की दमनकारी नीति बताते हुए उन्होंने कहा कि NSUI के कार्यकर्ता इससे डरने वाले नहीं हैं. आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
![Below Post Banner](https://www.samastipurnow.com/wp-content/uploads/2018/08/After-Header-Campaign.jpg)