सदर अस्पताल में मानव श्रृंखला का हुआ पूर्वाभ्यास
समस्तीपुर। बाल विवाह व दहेज उन्मूलन को लेकर आगामी 21 January को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला को शनिवार को Sadar Hospital के प्रांगण में Rehearsal किया गया। इसमें सभी Health Officer, Doctor, Medical Staff, Trainee Nurse उपस्थित रहे। इस मौके पर अधिकारियों ने मानव श्रृंखला कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल बनाने का आह्वान किया।
Civil Surgeon Dr. Awad Kumar सहित कई पदाधिकारियों की मौजूदगी में सभी ने मानव श्रृंखला बनाते हुए बाल विवाह व दहेज नहीं लेने की सभी से अपील कर रहे थे। Civil Surgeon ने कहा कि Bihar Government बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के लिए कृत संकल्पित है। उपाधीक्षक Dr. Amarendra Narayan Shahi ने कहा कि Chief Minister Social evils को समाप्त करने के लिए कृत संकल्पित हैं।
बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के लिए मानव श्रृंखला का निर्माण महत्वपूर्ण कड़ी है। मौके पर Additional Chief Medical Officer Dr. Shivnath Sharan, Blood Bank के Medical Officer Dr Vijay Kumar Verma, Dr. B.K. Singh, Dr. Syed Meraj Imam, Hospital Manager Chandan Kumar, Thakur Neelmani, Krishna Kumar Rai, Devendra Yadav, ANM School के Teacher Amit Singhal आदि उपस्थित रहे।