मुजफ्फरपुर जेल में बंद कैदियों के लिए ठंड के खास इंतजाम
मुजफ्फरपुर में कड़ाके की ठंढ पड़ रही है जिससे शहीद खुदीराम बोस केन्द्रीय कारा के बंदियों की परेशानी बढ़ गई है. खासकर बुजुर्ग और बीमार बंदियों को ज्यादा परेशानी हो रही है. इसे देखते हुए जेल प्रशासन नें विशेष प्रबंध किए हैं.
बंदियों को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए जेल के भीतर जगह जगह चौबिसो घंटे अलाव जलाए जा रहे हैं. इसके अलावे सर्दी को देखते हुए अलग से कंबल और गद्दे का इंतजाम किया गया है.
इसके अलावे जेल के अस्पताल के डॉक्टरों को अलर्ट पर रखा गया है और वार्डों के वार्डन को भी रात भर चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है.
जेल अधीक्षक नें बताया है कि जेल में 2100 से ज्यादा बंदी हैं जिनकी जिन्दगी महत्वपूर्ण है. जिन कैदियों से उनके परिजन मिलने नहीं आते उनका खास खयाल रखा जा रहा है.