बाइकर्स गैंग के लफंगे – न आगे पढ़ पायेंगे, न कर पायेंगे नौकरी
पटना : राजधानी में दिनोंदिन बढ़ते बाइकर्स गैंग के उत्पात को जिला प्रशासन अब जड़ से ख़त्म करने के मूड में है. बुधवार को ही पटना एसएसपी मनु महाराज की टीम शहर के कई बाइकर्स गैंग के 20 सदस्यों को पकड़ इनकी कमर तोड़ने की शुरुआत कर चुके हैं. अब पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल भी एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने आज गुरुवार को पटना शहरी क्षेत्र में बाइकर्स गैंग के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बाइकर्स गैंग पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए थानास्तर पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया है.
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि बाइकर्स गैंग के अधिकांश सदस्य कम उम्र के होते हैं जो स्कूल/कालेज/शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत होते हैं. इनके द्वारा पटना शहरी क्षेत्र में बाइक पर सवार होकर असामाजिक तत्वों/छात्रों द्वारा लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के साथ-साथ महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया जाता है. ऐसे बाइकर्स गैंग के सदस्यों द्वारा एक साथ सड़क पर निकलने से सड़क दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है. इन्हें ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में आज ये निर्देश दिया गया है –
1 . गैंग में सम्मिलित छात्रों के शिक्षण संस्थान की जानकारी प्राप्त कर संबंधित संस्थान से उनके नामांकन को रद्द करने की की जायेगी कार्रवाई.
2 . गैंग में शामिल छात्रों/असामाजिक तत्वों के नाम निर्गत चालक अनुज्ञप्ति/प्रयोग में लाये जा रहे मोटरसाईकिल के क्रमशः अनुज्ञप्ति एवं निबंधन संख्या को रद करने की कार्रवाई करने का दिया निर्देश.
3 . जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि बाइकर्स गैंग में सम्मिलित छात्रों के संबंध में पूर्ण सूचना एकत्रित किया जाए कि वे किस संस्थान में अध्ययनरत हैं तथा गैंग में सम्मिलित छात्रों के शिक्षण संस्थान की जानकारी प्राप्त कर संबंधित संस्थान से उनके नामांकन को रद कराया जाए.
4 . जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गैंग में शामिल छात्रों/असामाजिक तत्वों के पास यदि कोई शस्त्र हो तो उसकी वैधता की जांच करायी जाए. साथ ही यदि उनके परिवार के अन्य सदस्यों के पास कोई शस्त्र अनुज्ञप्ति हैं, तो उसके संबंध में प्रतिवेदित किया जाय ताकि अनुज्ञप्ति को रद करने की कार्रवाई की जा सके.
5 . जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि गैंग के शामिल छात्रों के संबंध में सभी थाना को संसूचित किया जाए ताकि किसी भी थाना से उनका चरित्र सत्यापन आदि प्रमाण-पत्र निर्गत नहीं किया जा सके एवं उन्हें सरकारी नौकरी से वंचित किया जा सके.
6 . सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि बाईकर्स गैंग के सदस्यों के पकड़े जाने पर उनके संबंध में पूर्ण विवरण थानास्तर से जिला परिवहन पदाधिकारी/संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जाए ताकि उनके स्तर से भी अग्रेतर कार्रवाई की जा सके.
7 . जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने स्पष्ट किया है कि जिला प्रशासन ऐसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ाई से पेश आयेगा एवं किसी भी परिस्थिति में किसी व्यक्ति अथवा गैंग को कानून भंग करने की इजाजत नहीं दी जायेगी.