नागपंचमी मेला में सिलेंडर ब्लास्ट, मची अफरातफरी
समस्तीपुर । Rosera police station के old birha गाव में आयोजित नागपंचमी मेले के दौरान बैलून में हवा भरने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से एक दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जिसमें से सात को नाजुक स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है। वही अन्य घायलों का इलाज स्थानीय निजी एवं अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है। जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नागपंचमी के अवसर पर पुरानी भिरहा में मेला का आयोजन किया गया था। संध्याकाल जब मेले में भीड़ अपने चरम पर थी, इसी बीच सिलेंडर ब्लास्ट किया। जोरदार आवाज सुनते ही लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। देखते ही देखते मेला परिसर खाली नजर आने लगा। उस बीच कई लोग जमीन पर तड़पते नजर आए। किसी का पैर कटा तो किसी का हाथ कटा था। कोई बुरी तरह झुलसा तो किसी के पेट में सिलेंडर का लोहा फंसा था। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने बुरी तरह जख्मी लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जिसमें दोनों पैर गंवा चुके shahpur निवासी गीता राम का पुत्र राजा बाबु (17), बाया हाथ कटे birha निवासी चंदेश्वर चौरसिया की पत्नी रूणा देवी(35), दाहिना हाथ कटा रामसेवक पासवान का पुत्र पुष्पम कुमार(09), बुरी तरह झुलसा shahpur के राम भजन राम का पुत्र गणेश राम(20) एवं रोहित राम (16), भातु पासवान का पुत्र राजा कुमार(16) को नाजुक स्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात Patna रेफर कर दिया है । वहीं अविनाश कुमार (10) व राजेंद्र महतो (12)का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है। जबकि Begusarai के सहुरी निवासी राम जपु साह की पुत्री रितु कुमारी व भिरहा के मनोज पासवान का पुत्र रोशन कुमार का इलाज डॉ. विमल भारती की निजी क्लीनिक में चल रहा है।